Stuart Broad strikes in his 1st over! Excellent delivery from Broad, it pitches just outside off on a good length which Brathwaite looks to defend on the front foot but the ball just moves away after pitching and takes a thick outside edge.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 369 रनों पर सिमट गई। उसके लिए ओली पोप ने 91, जोस बटलर ने 67, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 62 और रोरी बर्न्स ने 57 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। बल्ले के बाद गेंद से भी ब्रॉड ने कमाल किया, ब्रॉड ने अपने पहले ही ओवर में क्रेग ब्रेथवेट को चलता किया।
#ENGvsWI #3rdTest #StuartBroad